छत्तीसगढ़

नुआखाई भव्य शोभायात्रा समापन समारोह सम्पन्न — उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा रहे मुख्य आकर्षण

Nuakhai grand procession closing ceremony concluded — North MLA Purandar Mishra was the main attraction

नुआखाई पर्व पर मुख्यमंत्री की घोषणा से गदगद उत्कल समाज — विधायक मिश्रा ने जताया आभार
 समारोह में विधायक पुरंदर मिश्रा की बड़ी घोषणा — उत्कल समाज भवन होगा जल्द साकार
राजधानी रायपुर के मेमोरियल मैदान में गत संध्या नुआखाई भव्य शोभायात्रा का समापन समारोह बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक आस्था के साथ सम्पन्न हुआ। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने इस पर्व को और भी भव्य बना दिया।
समारोह में उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री पुरंदर मिश्रा जी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी द्वारा नुआखाई पर्व पर राज्य में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा के लिए सम्पूर्ण उत्कल समाज एवं ओड़िया समाज की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया।
विधायक श्री मिश्रा ने कहा कि “नुआखाई छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर और उत्कल समाज का प्रमुख त्यौहार है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने नुआखाई पर अवकाश की घोषणा कर समाज की वर्षों पुरानी मांग को पूरा किया है, जिसके लिए वे बधाई एवं धन्यवाद के पात्र हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि समाज की प्रमुख समस्या जाति प्रमाण पत्र की दिक्कत को दूर करने के लिए वे मुख्यमंत्री से चर्चा कर चुके हैं और आश्वासन देते हैं कि आगामी नुआखाई पर्व तक इस समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
साथ ही विधायक श्री मिश्रा ने यह भी घोषणा की कि उत्कल समाज के लिए भवन निर्माण कराया जाएगा, जिससे समाज के सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यों को और मजबूती मिलेगी।
समारोह में रायपुर दक्षिण विधायक माननीय श्री सुनील सोनी जी सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पारंपरिक आस्था और संस्कृति के इस अद्भुत पर्व को भव्यता प्रदान की।

Related Articles

Back to top button