छत्तीसगढ़

साइबर ठगी के शिकार 18 बैंक खाते और 1.5 करोड़ का लेनदेन, आरोपी गिरफ्तार

18 bank accounts and transactions worth Rs 1.5 crores fall prey to cyber fraud, accused arrested

कवर्धा. सायबर ठगी के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कवर्धा पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो खुद के नाम से 16 बैंक खाते और अपने माता-पिता के नाम पर दो खाते खोलकर उन्हें ठगों को किराए पर देता था. यह ठग गिरोह इन खातों का इस्तेमाल ऑनलाइन धोखाधड़ी में करता थे. आरोपी मोहन जायसवाल के खिलाफ भारत के 8 अलग-अलग राज्यों में मुकदमा दर्ज है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान मोहन जायसवाल, निवासी पोड़ी चौकी, सुराजपुरा के रूप में हुई है. मोहन सोशल मीडिया के जरिए ठगों के संपर्क में आया था. ठगी के लिए उपयोग किए गए खातों में आए पैसों को वह 10% कमीशन काटकर आगे के खातों में ट्रांसफर करता था.

पुलिस की जांच में सामने आया है कि इन खातों से 1.5 करोड़ (डेढ़ करोड़ रुपए) से अधिक रुपए का ट्रांजैक्शन हुआ है. पुलिस ने मोहन के पास से विभिन्न बैंकों की पासबुक, चेकबुक और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.

एसपी धर्मेंद्र छवैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया और बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है. उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी अजनबी के कहने पर अपना बैंक खाता या दस्तावेज साझा न करें और साइबर अपराध से सतर्क रहें. फिलहाल मामले की जांच कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.

Related Articles

Back to top button