छत्तीसगढ़

PM मोदी और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सोशल मीडिया में की अभ्रद टिप्पणी, कांग्रेस के पूर्व विधायक के खिलाफ FIR दर्ज

FIR lodged against former Congress MLA for making derogatory comments on PM Modi and Operation Sindoor on social media

बिलासपुर. पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. इस सैन्य कार्रवाई की देशभर में सराहना हो रही है, वहीं छत्तीसगढ़ के एक पूर्व विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और विवादों में घिर गए. पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले के सीपत विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक अरुण तिवारी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. यह पोस्ट होते ही बवाल मचा दिया. पोस्ट वायरल होने के बाद पन्ना नगर निवासी रंजीत यादव ने बिलासपुर के सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

शिकायतकर्ता रंजीत यादव ने बताया कि वह छात्र राजनीति और समाज सेवा से जुड़ा हुआ है और प्रधानमंत्री मोदी, भारतीय सेना और ऑपरेशन सिंदूर के प्रति उसका गहरा सम्मान है. पीएम मोदी पर औछी टिप्पणी और भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट से भावना आहत होने पर उसने यह शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूर्व विधायक अरुण तिवारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 और 352 के तहत मामला दर्ज किया है. तिवारी की फेसबुक पोस्ट की जांच और डिजिटल साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button