सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध : राजस्व मंत्री वर्मा
Government is committed to the development of rural areas: Revenue Minister Verma

तुलसी में सीसी रोड निर्माण हेतु भूमि पूजन
रायपुर । राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने आज बलौदाबाजार विधानसभा के ग्राम तुलसी (नेवरा) में लगभग 90 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार द्वारा अधोसंरचना के कार्याे के साथ-साथ खेल, शिक्षा, रोजगार में लोगों को नए अवसर उपलब्ध करा रही है। ग्राम पंचायत तुलसी (नेवरा) में आज सीसी रोड निर्माण ‘गौरव पथ‘ के शुभारंभ हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया। ग्राम तुलसी में इस सड़क के निर्माण से ग्रामवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी और विकास की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इस अवसर पर जनपद पंचायत तिल्दा के सदस्य श्री नरसिंह वर्मा, ग्राम पंचायत तुलसी की सरपंच श्रीमती गुलाब बाई आदिल, अन्य जनप्रतिनिधिगण सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या उपस्थिति थे।