मध्यप्रदेश

इंदौर में मिली ओमिक्रॉन की दो नई सब-लाइनिज, जिले में सबसे ज्यादा 21 केस

Two new sub-lineages of Omicron found in Indore, the district has the highest number of cases at 21

इंदौर । मध्य प्रदेश में कोविड-19 के ओमिक्रॉन वैरिएंट की दो नई सब-लाइनिज की पुष्टि हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, ओमिक्रॉन वैरिएंट की दो नई सब-लाइनिज एक्सएफजी और एलएफ.7.9 की पुष्टि की गई है. यह जानकारी इंदौर के कोरोना मरीजों की पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में की गई जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट में मिली है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक 30 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। सबसे अधिक इंदौर में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। बीते मंगलवार को भी इंदौर में एक नया कोरोना मरीज मिला है। वहीं दूसरी तरफ, इंदौर में जीनोम सिक्वेसिंग की मशीन होने के बाद भी अब तक इसे शुरू नहीं किया गया है, जिसके कारण रिपोर्ट आने में 15 दिन तक का समय लग रहा है।

स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को एडवाइजरी भी जारी की। इसमें बताया कि मौसम के बदलाव के कारण अलग तरह के वायरस आदि से सांस संबंधी बीमारियां हो रही हैं। साथ ही बताया कि ओमिक्रॉन के वर्तमान में प्रचलित वैरिएंट के सर्कुलेशन में भी ऐसे ही लक्षण है। इससे खांसी, गले में खराश के साथ हल्की बीमारी के लक्षण जैसे बुखार, सर्दी, खांसी, शरीर में दर्द जैसे सामान्य लक्षण दिखाई देते हैं। तीव्र श्वसन रोग के लक्षण वाले व्यक्ति अपने स्वास्थ्य की निगरानी स्वयं कर सकते हैं।

वहीं, डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने बताया कि कोरोना का नया वैरिएंट गंभीर नहीं हैं, लेकिन बुजुर्ग, बच्चे, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोग सतर्क रहें। इन लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना चाहिए। हमने कोरोना से निपटने के इंतजाम कर लिए हैं।

एमजीएम मेडिकल कॉलेज को मिली रिपोर्ट में बताया गया कि इंदौर के सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट मेंपांच मरीजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की दो सब-लाइनिज पाई गई है। ये दोनों सब-लाइनिज ओमिक्रॉन के बीए.2 जैसे प्रकार से संबंधित हैं। रिपोर्ट ऑक्सफोर्ड नैनोपोर सीक्वेंसिंग प्लेटफॉर्म के जरिए तैयार की गई है। नए वैरिएंट गंभीर नहीं हैं। स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी है।

Related Articles

Back to top button