11 को जगन्नाथ महाप्रभु करेंगे स्नान, 26 को नेत्र उत्सव व 27 को निकलेगी भव्य रथयात्रा
Jagannath Mahaprabhu will take bath on 11th, Netra Utsav will be held on 26th and grand Rath Yatra will be held on 27th

00 राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगण होंगे शामिल
रायपुर। भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभु जी की द्वादश यात्राओं में से एक स्नान यात्रा 11 जून को पूरे विधि विधान के साथ सम्पन्न की जायेगी। जेष्ठ पूर्णिमा के दिन श्री विग्रहों की पवित्र स्नान यात्रा अनुष्ठित होती है। प्रात: काल में मंगलार्पण के उपरांत विग्रहों को डोर लगाने के बाद घण्टा, काहाल और छत्री सहित स्नान मण्डप के लिये यात्रा की शुरुआत होगी। 26 जून को नेत्र उत्सव मनाया जाएगा व 27 जून को गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर से भव्य रथयात्रा निकलेगी। राज्य के संरक्षक महामहिम राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित समस्त मंत्रीगण, स्थानीय विधायक एवं गणमान्य नागरिकगण इस दौरान उपस्थित रहेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर के संस्थापक, अध्यक्ष एवं विधायक पुरन्दर मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि 11 जून को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक भगवान श्री जगन्नाथ महाप्रभू की स्नान यात्रा जगन्नाथ संस्कृति के अनुरूप सम्पन्न की जायेगी। देवी शीतला के सामने होने वाले सुना कूअ नाम के कूप से 108 कलशों के अभिमंत्रित जल से शास्त्रोक्त विधि के अनुसार श्री विग्रहों का स्नान सम्पन्न होगा। इसके बाद स्नानवेदी पर विराजमान श्री विग्रहों को हाथीवेश या गजानन वेष से अलंकृत किया जाएगा। स्नान पूर्णिमा से आषाढ़ अमावस्या तक श्री विग्रह अणसर (अस्वस्थ या क्वारंटाईन) में श्री जगन्नाथ प्रभू चले जाएंगे। 26 जून को जगन्नाथ का नेत्र उत्सव होगा, इसके पश्चात 27 जून को रथ यात्रा अत्यंत ही धूम धाम से निकाली जाएगी।