छत्तीसगढ़

डिलीवरी के बाद महिला की मौत, पीड़ित परिवार ने किया जमकर हंगामा

Woman dies after delivery, victim's family creates ruckus

रायपुर । रायपुर के बिरगांव नगर निगम क्षेत्र के रावाभाठा स्वास्थ्य केंद्र में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत हो गई। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने जमकर हंगामा किया। परिवार वालों का आरोप है कि, स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से महिला के जान गई है। जानकारी के अनुसार, महिला को गंभीर अवस्था में डिलीवरी के लिए लाया गया था। सर्जरी से डिलीवरी हुई, लेकिन रात की ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं था। आरोप है कि, डॉक्टर की गैरमौजूदगी में वार्ड बॉय ने अपने स्तर पर इलाज शुरू किया। पीड़ित परिवार के लोगों ने थाना घेराव कर दिया था। परिजनों का कहना है कि, जब महिला की तबीयत बिगड़ी और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बात की, तो हॉस्पिटल इंचार्ज ने गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। इससे आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग खमतराई थाने पहुंचे। जैसे ही यह मामला स्थानीय जनप्रतिनिधि के संज्ञान में आया। उन्होंने भी मौके पर पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। स्थानीय लोगों ने पूरे मामले पर कहा कि, किसी जिम्मेदार की गलती से किसी की जान जाती है, तो उसे माफ नहीं किया जाना चाहिए। हम चाहते हैं कि, इस लापरवाही के लिए जिम्मेदारों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। फिलहाल, मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। जांच जारी है। रायपुर CMO ने जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग शांत हुए।
पीड़ित परिजनों की तीन मांगें –
ड्यूटी से गायब रहे डॉक्टर के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई हो।
वार्ड बॉय और जिम्मेदारों के खिलाफ दोषी सिद्ध होने पर FIR दर्ज हो।
स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।

Related Articles

Back to top button