
बिलासपुर । छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब संगठन ने सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी दी। हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर धमकी भरा मेल आया है। पुलिस प्रशासन ने हाईकोर्ट परिसर को खाली कराकर तत्काल तलाशी ली। मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है। वहीं हाईकोर्ट परिसर में तलाशी के दौरान कुछ नहीं मिला है। ईमेल आईडी अब्दुल [email protected] से धमकी भरा मैसेज भेजा गया है, जिसमें ‘मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब’ संगठन का जिक्र है। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं 2 महीने पहले कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी मिली थी। कलेक्टर कवर्धा के ऑफिशियल मेल आईडी पर कश्मीर से मेल आया था। वहीं 8 महीने पहले बिलासपुर से दिल्ली जा रही फ्लाइट को बम से उड़ाने की भी धमकी मिल चुकी है। ईमेल आईडी अब्दुल [email protected] से धमकी भरे मैसेज भेजा गया है। ईमेल के माध्यम से मिला धमकी भरा मैसेज दरअसल, सोमवार को गर्मी की छुट्टी के बाद हाईकोर्ट में कामकाज शुरू हुआ। इस दौरान कोर्ट परिसर में जजों के साथ ही वकील और पक्षकार भी मौजूद थे, तभी दोपहर में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की वेबसाइट पर ईमेल के जरिए धमकी भरा मैसेज आया। मेल में हाईकोर्ट में बम लगाने और परिसर को उड़ाने देने की बात लिखी थी। मैसेज देखकर हाईकोर्ट के प्रोटोकाल अफसर भी सकते में आ गए। इसकी जानकारी तत्काल पुलिस अफसरों को दी गई, जिसके बाद पुलिस भी अलर्ट मोड पर आई। ईमेल से आया मैसेज, बम स्क्वायड के साथ पहुंची पुलिस ईमेल आईडी अब्दुल [email protected] से भेजे गए मैसेज में संवेदनशील मुद्दों का उल्लेख किया गया है। इनमें अजमल कसाब को फांसी देने और कुछ व्यक्तियों की हिरासत जैसी घटनाओं का हवाला देते हुए इसे एक ‘पवित्र मिशन’ बताया गया। ईमेल में ‘अमोनियम सल्फर आधारित IED’ (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज) कोर्ट परिसर में लगाए जाने का दावा किया। धमकी मिलने के बाद एहतियातन कोर्ट परिसर को खाली कराया गया। साथ ही तलाशी अभियान चलाया गया। स्निफर डॉग्स और बम डिटेक्शन डिवाइस के साथ सुरक्षाकर्मियों ने पूरे परिसर की जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला।