छत्तीसगढ़

पांच आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव

Change in charge of five IAS officers

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है। अधिकारियों को उनके वर्तमान कर्तव्य के साथ-साथ कुछ अलग विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। पांच आईएएस अधिकारियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने यह आदेश जारी किया है। इसमें डॉक्टर रोहित यादव, अविनाश चंपावत , अंकित आनंद, हिमशिखर गुप्ता और चंदन कुमार जैसे आईएएस अधिकारियों के नाम शामिल है। आदेश के मुताबिक ऊर्जा विभाग के सचिव डॉ रोहित यादव को उनके वर्तमान कर्तव्य के साथ-साथ पर्यटन और संस्कृति विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभाव सौंपा गया है। इसी तरह अविनाश चंपावत को जो कि सचिव है राजस्व एवं आपदा प्रबंधन पुनर्वास विभाग के उन्हें उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ जन शिकायत निवारण विभाग का सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। योजना आर्थिक विभाग के सचिव अंकित आनंद को उनकी वर्तमान जिम्मेदारियों के साथ वाणिज्य कर पंजीयन विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आदेश में हिमशिखर गुप्ता जो कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव थे उन्हें लेकर कहा गया है कि इन्हें अब श्रम विभाग के सचिव के पद पर पद्दस्त करते हुए सचिन खेल एवं युवा कल्याण सचिव गृह एवं जेल विभाग और श्रम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सोपा गया है। आईएएस अधिकारी चंदन कुमार को जो कि वित्त विभाग के विशेष सचिव है उन्हें केवल विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभाव से मुक्त करते हुए सौरभ कुमार जोकि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्य मुक्त हुए हैं, उनकी जगह पर नया रायपुर अटल नगर का मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

 

Related Articles

Back to top button