आरोपी ने लड़की के पिता को भेजी अश्लील फोटो,पुलिस ने धर दबोचा; तलवार भी की जब्त
The accused sent obscene photos to the girl's father, the police caught him; the sword was also confiscated

बिलासपुर: रतनपुर थाना क्षेत्र निवासी महिला को बदनाम करने के इरादे से आरोपी ने उनकी बेटी की फोटो को एडिट कर पिता के मोबाइल पर भेज दी। अश्लील फोटो देख पिता और बेटी ने रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घर की तलाशी के दौरान आरोपित के घर से तलवार भी जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार आरोपित शिवा देवांगन का पिता पीड़िता के घर में किराए पर रहता है। इसी बात को लेकर आरोपित युवक महिला से रंजिश रखता था। रंजिश के चलते उसने मोबाइल पर उनकी बेटी की अश्लील फोटो भेज दी, जो कि एडिट कर बनाई गई थी। महिला ने विरोध किया तो आरोपित ने अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी भी दी थी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के दौरान आरोपित के कब्जे से एक तलवार भी बरामद की गई, जिससे उसने पहले एक पालतू कुत्ते की जान ली थी। पुलिस के अनुसार आरोपित शिवा देवांगन पूर्व में तलवार लेकर घूमता था। उसने पड़ोस में रहने वाली महिला के पालतू कुत्ते को भी काट दिया था। आरोपित की इसी हरकत से पूरा गांव परेशान रहता है।