छत्तीसगढ़

कार ने बाइक सवारों को टक्कर मारी, एक युवती सहित चार की मौत

Car hit bike riders, four including a girl died

पेंड्रा। जिले के अंतिम छोर में रविवार की देर रात तेज रफ्तार कार ने दो बाइक को ठोकर मार दी, जिसमें बाइक सवार चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कार चालक शराब के नशे में था। बताया जा रहा है कि चारों दोस्त बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। पेंड्रा थाना क्षेत्र के मझगवां में रविवार देर रात को दो बाइक में चार लोग लौट रहे थे। मझगवां में पहुंचे थे कि तेज रफ्तार कार चालक ने दोनों बाइक को ठोकर मार दिया। इससे गंगाराम गंधर्व (25) निवासी गिरारी, रामावतार गोंड (30) निवासी कुदरी, भूपेंद्र गोंड (28) निवासी बरघाट और बंधी निवासी युवती शानू केंवट (22) की मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button