खेल
विराट कोहली के लंदन वाले घर में टीम इंडिया ने की पार्टी, जानें कौन-कौन पहुंचा?
Team India had a party at Virat Kohli's London house, know who all attended?

नई दिल्ली । शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां टीम को इंग्लिश टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 20 जून से शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले कप्तान गिल, उप-कप्तान ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज समेत कई खिलाड़ी दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के लंदन वाले घर पहुंचे, जहां सभी ने जमकर पार्टी की। ‘रेवस्पोर्ट्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट ने यहां पूरी टीम को डिनर के लिए बुलाया था। बता दें कि विराट ने कुछ समय पहले ही लंदन में यह घर खरीदा है। इस दिग्गज बल्लेबाज को जब भी समय मिलता है, वह अपने लंदन वाले घर पहुंच जाते हैं। उनके बेटे अकाय का भी जन्म लंदन में ही हुआ है।