छत्तीसगढ़

गरियाबंद में 21 जून को ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में राजस्व मंत्री होंगे शामिल

Revenue Minister will participate in the 11th International Yoga Day on June 21 in Gariaband

जिलेभर से लोग करेंगे सामूहिक योगाभ्यास
रायपुर । राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ग्यारहवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय योगाभ्यास कार्यक्रम में गरियाबंद में शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूर्व में जारी कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है, जिसके अनुसार राजस्व मंत्री श्री वर्मा अब महासमुंद की जगह गरियाबंद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह आयोजन 21 जून को सुबह 5:30 बजे से प्रारंभ होगा। इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘‘योग संगम-हरित योग’’ तय की गई है। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, कलेक्टर, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, सामाजिक संगठन व दिव्यांगजन सहित आमजन बड़ी संख्या में सामूहिक योगाभ्यास में हिस्सा लेंगे। गरियाबंद में योग दिवस का आयोजन जिले में स्वास्थ्य, एकता और जागरूकता का संदेश देगा। इस आयोजन के माध्यम से योग को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे निरोग और स्वस्थ समाज का निर्माण सुनिश्चित हो सके। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में मुख्य समारोह प्रातः 5: 30 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण होगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम में प्रातः 5:30 बजे सभी प्रतिभागियों का आगमन एवं प्रातः 6: 00 बजे गणमान्य अतिथियों का आगमन होगा। प्रातः 6:10 बजे से 6:30 बजे तक योग प्रदर्शन व मुख्य अतिथि का भाषण होगा तथा प्रातः 6:30 बजे से 7:00 बजे तक योग संबंधी गतिविधियों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button