छत्तीसगढ़

रायपुर के युवक से 91 हजार की ठगी

Raipur youth cheated of 91 thousand rupees

रायपुर: साइबर ठगों ने एस्कॉर्ट सेवा के नाम पर रायपुर के युवक से हजारों की ठगी कर ली। आरोपी ने स्वयं को एस्कार्ट एजेंसी का एजेंट बताकर पहले युवक को ब्लैकमेल किया और फिर 11 ट्रांजैक्शन कर कुल 91 हजार रुपये वसूल लिए। शिकायत पर खमतराई थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित अंकुश सिंह के अनुसार, 11-12 जून की दरमियानी रात उसके पास एक अज्ञात कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को एस्कार्ट सर्विस का एजेंट बताया और कहा कि उसके नाम से एक बुकिंग की गई है। इस पर अंकुश ने स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया। कुछ देर बाद अंकुश के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें यह दर्शाया गया था कि उसके बैंक खाते में 13 हजार रुपये डिपाजिट हो गए हैं। झांसे में आकर अंकुश ने उक्त राशि वापस भेज दी।

पीड़ित के अनुसार, रुपये भेजने के बाद में वह मैसेज अपने आप डिलीट हो गया। इसके बाद कॉलर ने लड़कियों के नाम पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और बदनाम करने की धमकी देने लगा। दबाव में आकर अंकुश ने कुल 11 बार में 91 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। कई दिनों तक परेशान होने और 91 हजार रुपये गवाने के बाद युवक ने अंत में पुलिस थाने में इसकी शिकायक की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि राजधानी में इन दिनों ठग नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे में आम लोगों को ठगों के झांसे में आने से बचना चाहिए। पुलिस व प्रशासन की ओर से लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि साइबर अपराधियों से बच कर रहें। किसी भी प्रकार के संदिग्ध गतिविधि, लॉटरी, शेयर बाजार निवेश बहुत अधिक लाभ का प्रलोभन आदि में न पड़े। अज्ञात लोगों से किया भी प्रकार का लेन-देन न करें। साथ ही पुलिस की अपील है कि एसी को भी घटना होने पर उसकी सूचना नजदीकी थाने में जल्द-से जल्द दें।

Related Articles

Back to top button