छत्तीसगढ़

रायपुर : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रुकवाया अवैध मतांतरण, पास्टर गिरफ्तार

Raipur: Bajrang Dal workers stopped illegal conversion, pastor arrested

रायपुर: प्रदेश में बहला-फूसलाकर मतांतरण करवाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। रायपुर के रामनगर इलाके में दिशा कालेज रोड पर शनि मंदिर के पास भी मतांतरण कराए जाने का एक मामला सामने आया। जिसकी सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और मतांतरण रुकवाया। साथ ही सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और 150 से अधिक लोगों को अनेक वाहनों से थाने ले गईं।

पुलिस ने मौके से मतांतरण कराने का प्रयास कर रहे पास्टर अमित सिंह, केशव महानंद, दुर्गेश महानंद, महेंद्र महानंद को गिरफ्तार किया। जिन्हें सरस्वती नगर थाने ले जाया गया। इस दौरान बजरंगियों ने नारे लगाते हुए मतांतरण के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग की।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री बंटी कटरे ने बताया कि शुक्रवार को करीब डेढ़ बजे रामनगर इलाके के बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं से सूचना मिली कि महेंद्र महानंद के घर के सामने मतांतरण कराया जा रहा है। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता देवेंद्र शर्मा, योगेश त्रिपाठी, रूपेश रांगडाले, डी.राणा, राम देवांगन, विशाल मानिकपुरी, भरत शाह, गोल्डी आदि पहुंचे। मोहल्ले में निवासरत गरीब तबके के लोगों को मतांतरित करने का प्रयास किया जा रहा था, जब रोकने का प्रयास किया गया तो दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और और हंगामा होने लगा। इसके बाद सभी को थाने ले जाया गया।

थाने में शिकायत की गई कि इससे पहले भी मोहल्ले में नवरात्र पर निकलने वाले सांग बाणा जुलूस को एक समुदाय विशेष के लोगों ने बंद करा दिया था। मंदिर में भी आरती के दौरान साउंड बाक्स बजने पर आपत्ति की थी। पास्टर अमित सिंह ने हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी भी की। शिकायत के पश्चात पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। इसके बाद मामला शांत हुआ।

Related Articles

Back to top button