छत्तीसगढ़

कवासी-चैतन्य से मुलाकात करने जेल पहुंचे पीसीसी अध्यक्ष

PCC president reached jail to meet Kawasi-Chaitanya

रायपुर । पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने मंगलवार को रायपुर जेल पहुंचकर पूर्व मंत्री कवासी लखमा और सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि दोनों ही मजबूती से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

बैज ने आरोप लगाया कि सरकार कांग्रेस नेताओं को षड्यंत्र के तहत जेल में बंद कर रही है। बैज ने बताया कि मुलाकात करने के दौरान हमने दोनों से कई मुद्दों पर चर्चा की। हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है कि न्याय मिलेगा ।

दीपक बैज ने कहा स्वास्थ्य का अधिकार हर नागरिक को है। लेकिन कवासी लखमा को बेहतर इलाज की जरुरत है । उन्होंने कहा कि उन्हें जेल के अंदर जो इलाज तो मिल रहा है लेकिन सरकार उन्हें बाहर भेजना नहीं चाहती है और न ही अच्छा इलाज देना चाहती है।

उन्होंने कहा कि लखमा न तो आदतन अपराधी हैं और न ही उनके खिलाफ दोष सिद्ध हुआ है। ना ही उन्हें फांसी जैसी सजा दी गई है। अगर उन्हें बाहर इलाज के लिए ले जाया जाएगा तो कोई खतरा नहीं होगा। वह विधायक हैं, लोगों से खुलकर मिलते हैं और जेल प्रशासन के साथ सहयोग भी कर रहे हैं। ऐसे में उनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं होना चाहिए।

पिछले दिनों जेल के अंदर कांग्रेस नेता पर जेल में हमला होने के सवाल पर बैज ने कहा कि हम प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठाते है और आगे भी इस मुद्दे को उठाते रहेंगे। लेकिन जेल परिसर में सबसे ज्यादा सुरक्षा होती है।

मोबाइल ले जाना भी अलाउड नहीं है, 24 घंटे सुरक्षा घेरे में लोग रहते हैं। इसके बावजूद अगर जेल के अंदर मारपीट जैसी घटनाएं हो रही हैं तो यह सरकार की कमजोरी को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button