छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में योग के माध्यम से हो रही सांस्कृतिक विरासत की पुनर्स्थापना: वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी

Cultural heritage is being restored through Yoga under the leadership of Prime Minister: Finance Minister O.P. Choudhary

योग संगम एवं हरित योग’ थीम पर रायगढ़ स्टेडियम में हुआ 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम

रायपुर । रायगढ़ के बोईरदादर स्थित स्टेडियम में आज 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह श्योग संगम एवं हरित योगश् थीम पर भव्य रूप से आयोजित हुआ। कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और योगाभ्यास में सहभागिता की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा, “आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है, यह हम भारतीयों के लिए गर्व का विषय है। हजारों वर्ष पुरानी योग परंपरा के मूल में हमारे मनीषियों की दूरदृष्टि रही है। आदि योगी के रूप में भगवान शिव और फिर महर्षि पतंजलि द्वारा योग को वैज्ञानिक स्वरूप दिया गया, जो आज पूरी दुनिया में फैल चुका है।”
वित्त मंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में योग और सांस्कृतिक विरासत के पुनर्स्थापन की दिशा में हुए प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2014 में ही योग को वैश्विक पहचान दिलाने का बीड़ा उठाया और संयुक्त राष्ट्र में उनके प्रयासों से 177 देशों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को स्वीकार किया। यह भारत के
सांस्कृतिक महत्व और योग परंपरा की वैश्विक स्वीकृति का प्रतीक है। उन्होंने आगे कहा कि बीते 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था 10वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंची है। विकास के साथ विरासत को संजोने का यह संतुलन भारत को आत्मनिर्भर और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राष्ट्र बना रहा है।

’योग प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्रोत्साहन राशि’
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने योग प्रदर्शन करने वाले बच्चों को स्वेच्छानुदान से 3,000 रुपये प्रति छात्र तथा उनके प्रशिक्षक को 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।

’विभिन्न आसन्नों के साथ किया सामूहिक योगाभ्यास’
पतंजलि योग संस्थान और आयुष विभाग की प्रशिक्षिकाओं कृ श्रीमती चुलेश्वरी साव, श्रीमती सत्या, जज्ञसैनी बारला, वर्षा प्रधान एवं श्रीमती कल्याणी सरकार ने उपस्थित जनसमूह को ताड़ासन, वक्रासन, वृक्षासन, शवासन, ध्यान, कटीचालन जैसे विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयुष विभाग की टीम द्वारा आकर्षक योग प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया।

’नशामुक्त भारत और साक्षरता अभियान की शपथ’
कार्यक्रम के अंत में वित्त मंत्री श्री चौधरी ने सभी को नशा मुक्त भारत और साक्षर भारत के निर्माण हेतु शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर, जागरूक मन और शिक्षित समाज ही समृद्ध राष्ट्र का आधार हैं। उन्होंने सभी को अपने आसपास के लोगों को प्रेरित कर नशा मुक्ति और साक्षरता कार्यक्रमों से जोड़ने की अपील की।
इस अवसर पर सभापति श्री डिग्री लाल साहू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुजाता चौहान, कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल सहित जिले के अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button