मनोरंजन
सिद्धार्थ-जाह्नवी की रोमांटिक जोड़ी ने स्क्रीन पर जादू बिखेरा
Siddharth-Jahnavi's romantic pairing creates magic on screen

इंदौर। पर्देसिया और भीगी साड़ी की सफलता के बाद फिल्म परम सुंदरी का तीसरा गाना ‘सुन मेरे यार वे’ रिलीज हो चुका है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक जोड़ी पर फिल्माया गया यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। गाने में आदित्य रिखारी की दिल को छूने वाली आवाज पर सिद्धार्थ मल्होत्रा लिप-सिंक करते नजर आते हैं। गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। संगीत की कमान सचिन-जिगर ने संभाली है। वीडियो में सिद्धार्थ और जाह्नवी की रोमांटिक केमिस्ट्री और खूबसूरत लोकेशन्स दर्शकों को दिल जीत रही है।