छत्तीसगढ़

कार अनियंत्रित होकर शिवनाथ नदी में गिरी, एक की मौत

Car went out of control and fell into Shivnath river, one died

सिमगा: बलौदाबाजार जिले के सिमगा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह लगभग 8:30 बजे एक दर्दनाक हादसा तब हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर शिवनाथ नदी में गिर गई। स्थानीय गोताखोरों ने तुरंत कार सवार को बचाने का प्रयास किया, लेकिन कार में सवार केवल एक ही व्यक्ति था, जिसे बचाया नहीं जा सका।

हादसे की सूचना मिलने पर कार को जेसीबी और हाइड्रा की मदद से नदी से बाहर निकाला गया। सूचना पाकर सिमगा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में सहयोग किया।

इसके बाद बेमेतरा पुलिस को सूचित किया गया, जिसके पहुंचने पर सारी सामग्री उनके सुपुर्द कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है, लेकिन जांच जारी है।

छत्तीसगढ़ में कुछ दिन पहले भी हादसा हुआ था, जहां रायपुर जिले में खरोरा थाना क्षेत्र के रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में ठेले वाले बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। यहां अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी, जिससे वे ठेले सहित वाहन में फंसकर करीब 7 किलोमीटर तक घसीटे गए। यह घटना रात करीब 9 बजे की है।

सारागांव निवासी रामेश्वर साहू (60) सड़क किनारे गुपचुप का ठेला लगाकर गुजर-बसर करते थे। गुरुवार रात वे ठेला लेकर घर लौट रहे थे। इस दौरान रायपुर की ओर से आए तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से ठेला पूरी तरह चकनाचूर हो गया और रामेश्वर वाहन में फंस गए। चालक उन्हें 7 किलोमीटर तक घसीटता हुआ पीकरडीह पुलिया तक ले गया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।

Related Articles

Back to top button