इजरायल का आरोप- सीजफायर लागू होने के बाद ईरान ने दागी मिसाइलें…
Israel accuses Iran of firing missiles after ceasefire came into effect…

वाशिंगटन/तेहरान । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि इजरायल और ईरान ने ‘पूर्ण और समग्र युद्ध विराम’ समझौता कर लिया है। इसके साथ ही 12 दिन से चली आ रही जंग समाप्त हो गई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, कतर की मध्यस्थता में अमेरिका ने युद्ध विराम का प्रस्ताव दिया, जिसे ईरान ने स्वीकार कर दिया।
इस बीच, ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराघची ने भी संघर्ष विराम की पुष्टि कर दी है। उन्होंने ईरान की सेना और वहां के लोगों का धन्यवाद दिया। हालांकि इससे पहले उन्होंने एक्स पर लिखा था कि अभी तक कोई समझौता नहीं हुआ है। वहीं, इजरायल ने भी युद्ध विराम के दावे पर चुप्पी साध रखी है और अभी तक इसके अमल पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
उन्होंने आगे लिखा, अभी तक युद्ध विराम या सैन्य अभियानों की समाप्ति पर कोई समझौता नहीं हुआ है। यदि इजरायल हमले रोकता है, तो हमारा भी जवाबी कार्रवाई जारी रखने का कोई इरादा नहीं है। हमारे सैन्य अभियानों की समाप्ति पर अंतिम निर्णय बाद में लिया जाएगा।