छत्तीसगढ़

जांजगीर चांपा पुलिस की तत्परता से गुम हुआ बालक मिला, बिलासपुर के शिशु गृह में सुरक्षित

Due to the promptness of Janjgir Champa police, the missing child was found, safe in Bilaspur Shishu Grih

थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला
पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन
 गुम बालक बिलासपुर के सेवा भारती मातृ छाया (शिशु गृह) में सुरक्षित हैं, जिसको लेने के लिए पुलिस टीम रात में ही रवाना हो चुकी है।
जांजगीर । चांपा थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया के एक 04 वर्षीय बालक लव कुमार कश्यप जिसका दिमाकी हालत कमजोर है, जो बोल नहीं पाता है। वह अपने घर से आज सुबह 11 बजे कही चला गया था। जिसके संबंध में घटना की जानकारी लेने के संबंध में *पुलिस अधीक्षक* महोदय द्वारा स्वतः गुम बालक के घर जाकर उनके परिजनों से मिले एवं गुम बालक के संबंध में पूछताछ किया गया। इसी क्रम में  पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के नेतृत्व में पता चला कि गुम बालक बिलासपुर के सेवा भारती मातृ छाया (शिशु गृह) में सुरक्षित हैं, जिसकी सूचना मिलने पर *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री उमेश कुमार कश्यप* के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुलमुला पारस पटेल एवं उनके टीम तथा सायबर टीम तत्काल बिलासपुर गुम बालक को लेने हेतु रवाना हुआ है।

Related Articles

Back to top button