छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव : जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह का हुआ भव्य शुभारंभ
Chhattisgarh Silver Festival: Grand inauguration of district level Rajyotsav celebrations

शासन की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में जनसहभागिता जरूरीर- विधायक सुश्री उसेण्डी
सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुती
स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय राज्योत्सव समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुश्री लता उसेंडी ने जिलेवासियों को छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव की शुभकामनाएं दी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी को नमन करते हुए कहा कि यहां के नागरिकों की भावनाओं को ध्यान में रखकर अटल बिहारी वाजपेई जी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया। राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ ने इन 25 वर्षों में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय तरक्की की है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में हमारे राज्य और जिले में विकास कार्य देखने को मिलता है। जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए आज सुपोषित जीवन अभियान की शुरूआत हुई है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक जो विकसित भारत की संकल्पना की है, इसे पूरा करने के लिए राज्य के साथ जिले में भी कार्य करना होगा और इसमें सबकी सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं के क्रियान्वयन में अगर समाज का सहयोग मिल जाए तो उसका सकारात्मक परिणाम जरूर मिलता है।
उन्होंने सुपोषित जीवन अभियान में समाज की भी सहभागिता की अपील करते हुए कहा कि आप सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर जो बच्चे कुपोषित हैं उन्हें सुपोषित स्तर में लाने के लिए प्रयास अवश्य करें। विधायक सुश्री उसेण्डी ने कहा कि जिला अस्पताल में दीदी की रसोई का भी शुभारंभ किया गया हैं। पहले वहां मरीजों के परिजनों को भोजन के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब कैंटीन शुरू होने से उन्हें अच्छा भोजन मिलेगा। इस कार्य को आगे बढ़ाने में आप सभी की सहभागिता आवश्यक है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारा राज्य निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है और सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति पहुंचाने में हर व्यक्ति जुड़ जाए तो हमारा जिले के विकास को और गति मिलेगी।
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने स्वागत भाषण दिया। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री नरपति पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते सभी जिलेवासियों को छत्तीसगढ़ रजत जयंती की शुभकामनाएं दी और कहा जिले बनने के बाद कोण्डागांव के विकास को गति मिली और सभी सुविधाएं मिली है। शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ हर क्षेत्र मे हम आगे बढ़ रहे हैं। पूर्व विधायक श्री सेवकराम नेताम ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी जिलेवासियों को राज्योत्सव और रजत महोत्सव की शुभकामनाएं दी।
राज्योत्सव समारोह के सांस्कृति संध्या में स्थानीय कलाकारों और स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक लोक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। साथ ही चिरैया लोकमंच की टीम ने छत्तीसगढ़ी गीतों एवं बस्तर की पारंपरिक लोक गीतों की मनमोहक प्रस्तुती दी, जिसका बड़ी संख्या में पहुंचे दर्शकों ने देर रात आनंद लिया।
समारोह में इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पंकज चन्द्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता शोरी, जिला पंचायत सदस्य श्री नंदलाल राठौर, श्रीमती रामदई नाग, श्री दीपेश अरोरा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनीता कोर्राम, उपाध्यक्ष श्री टोमेन्द्र ठाकुर, श्री संतोष पात्र जीतू सुराना, कुलवंत चहल, गोपाल दीक्षित, हिना श्रीवास्तव, एव पार्षद अश्वनी पांडे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
				
					



