विदेश

ईरान में इजरायली हमलों में अब तक 627 लोगों की जान गयी

So far 627 people have lost their lives in Israeli attacks in Iran

तेहरान ।  ईरान में 13 जून से अब तक इजरायल के हवाई हमलों में कम से कम 627 लोग मारे गये हैं और 4,870 अन्य घायल हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के जनसंपर्क प्रमुख हुसैन करमनपुर ने ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजधानी तेहरान और पश्चिमी ईरान के करमनशाह में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई है और लोग घायल हुए हैं। अन्य प्रभावित प्रांतों में खुज़ेस्तान, लोरेस्तान, इस्फ़हान, मरकज़ी, पूर्वी अज़रबैजान, हमेदान, ज़ांजन और गिलान शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button