छत्तीसगढ़

उत्तरप्रदेश के राज्य मंत्री संजय सिंह गौड़ ने मंत्री रामविचार नेताम से की मुलाकात

Uttar Pradesh Minister of State Sanjay Singh Gaur met Minister Ramvichar Netam

मंत्री श्री नेताम ने की आत्मीय स्वागत

केन्द्र और राज्य की महत्वाकांक्षी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर हुई चर्चा

रायपुर। उत्तर प्रदेश सरकार में आदिम जाति, अनुसूचित जाति तथा समाज कल्याण राज्य मंत्री श्री संजय सिंह गौड़ के नेतृत्व में चार सदस्यीय अध्ययन दल छत्तीसगढ़ राज्य के प्रवास पर है। छत्तीसगढ प्रवास के पहले दिन आज राज्य मंत्री श्री संजय सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार के आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री रामविचार नेताम से सौजन्य मुलाकात की। मंत्री श्री नेताम ने राज्य मंत्री श्री संजय सिंह गौड़ का आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने इस दौरान छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध कलाकृति, नंदी भेंट कर उन्हे सम्मानित किया।

मंत्री श्री गौड़ ने मंत्री श्री नेताम को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के विकास के लिए संचालित योजनाओं के अध्ययन के लिए आए हैं।

मंत्री श्री नेताम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार किसान, गरीब, मजदूर और कमजोर वर्गो के विकास के लिए प्राथमिकता के साथ काम कर रही है। उन्होंने पीएम जनमन योजना, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, नियद नेल्लानार, आश्रम-छात्रावास का संचालन तथा छात्रवृत्ति योजनाओं सहित कमजोर वर्गो के विकास के लिए संचालित योजनाओं के माध्यम से किए जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी दी। मंत्रियों ने इस दौरान उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ में संचालित केंद्र और राज्य प्रवर्तित महत्वकांक्षी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की।

Related Articles

Back to top button