
बिलासपुर: आरपीएफ के आरक्षकों ने हंगामा कर रहे युवकों को रोका तो बदमाशों ने उन पर चेन और अन्य हथियार से हमला कर दिया। आरक्षकों ने किसी तरह छुपकर अपनी जान बचाई। आरक्षकों ने अपने साथियों और डायल 112 की टीम को कॉल कर बुलाया। तब उनकी जान बच सकी। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।