छत्तीसगढ़

पार्षद ने अपनी दादी का गला दबाया

The councillor strangled his grandmother

बिलासपुर: जमीन विवाद के चलते सकरी क्षेत्र के पार्षद ने अपनी 70 साल की दादी का गला दबाकर जान से मारने की धमकी दी है। मारपीट से सहमी वृद्धा ने घटना के एक सप्ताह बाद घटना की शिकायत सकरी थाने में की है। वृद्धा की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

कुदुदंड में रहने वाली राजकुमारी भारते (70) ने अपने पोते अमित भारते के खिलाफ सकरी थाने में शिकायत की है। महिला ने बताया कि उनके पति की पैतृक संपत्ति सकरी के दलदलिहापारा में है। इसमें उनके बेटे, बहू और पोता-पोती रहते हैं। एक सप्ताह पहले वे अपने नाती नंदकुमार भारते के साथ दलदलिहापारा गई थी।

इसी दौरान उनका पोता अमित भारते आया। उसने अपनी दादी से जमीन बिक्री के संबंध में बात करते हुए गाली-गलौज की। उसने अपनी दादी को जमीन बेचने से मना करते हुए अश्लील गालियां दी। इसका विरोध करने पर पार्षद अमित भारते ने अपनी दादी का गला दबा दिया।

उसने अपनी दादी की सारी जमीनों को बेचने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। इससे भयभीत वृद्धा अपने घर चली गई। करीब सात दिन बाद उन्होंने घटना की शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Related Articles

Back to top button