मध्यप्रदेश

बागेश्वर धाम में टेंट गिरने से 1 की मौत, कई घायल

1 dead, several injured as tent collapses in Bageshwar Dham

छतरपुर। छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम पर टेंट गिरने से उत्तर प्रदेश के बस्ती के एक श्रद्धालु श्याम लाल कौशल की मौत हो गई। हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। गुरुवार सुबह मंदिर में आरती के समय श्रद्धालु मंदिर परिसर में थे तभी अचानक टेंट टूट कर गिर पड़ा और उसमें कुछ लोग दब गए।

टेंट का एक सरिया श्रद्धालु को लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। बारिश से बचने के लिए काफी श्रद्धालु शेड के नीचे इकट्ठा थे, इसलिए भगदड़ की स्थिति बनी। श्रद्धालु श्याम लाल कौशल उम्र 50 वर्ष पुत्र स्वामी दयाल कौशल मूलत: बस्ती जिला, उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। इनके साथ आसपास रहने वाले परिवार के और भी सदस्य यहां पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार धाम में तेज आंधी के साथ हुई बारिश की वजह से शेड गिर गया।

बागेश्वर धाम पर शेड गिरने में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी निशा पुत्री श्याम सिर में लोहे की रॉड घुसने से घायल हुई हैं। पन्ना लाल उम्र 65 साल निवासी जिला महोबा भी घायल हो गए, जिनका छतरपुर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button