छत्तीसगढ़

रायपुर में फिर बहेगी भक्ति की गंगा: बागेश्वर धाम सरकार की ‘श्री हनुमंत कथा’ की तैयारियां हुईं तेज

The Ganga of devotion will flow again in Raipur: Preparations for 'Shri Hanumant Katha' of Bageshwar Dham Sarkar have intensified

भव्य आयोजन हेतु गुढ़ियारी में कार्यक्रम कार्यालय का हुआ विधिवत उद्घाटन, सेवादारों को सौंपी गईं जिम्मेदारियां

रायपुर। राजधानी रायपुर एक बार फिर भक्ति और आध्यात्म के महासागर में गोते लगाने को तैयार है। युवा समाजसेवी चंदन – बसंत अग्रवाल के नेतृत्व में ‘स्व. श्री पुरषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन’ के तत्वावधान में, गुढ़ियारी की पुण्य धरा पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर, पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के श्रीमुख से दिव्य ‘श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार’ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। यह आध्यात्मिक महोत्सव आगामी 4 से 8 अक्टूबर 2025 तक होना है।

इस विराट आयोजन के सफल क्रियान्वयन और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप देने के लिए आज, 14 सितंबर को, कार्यक्रम कार्यालय का विधिवत पूजन-अर्चन के साथ शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसे मुख्य आयोजक श्री चंदन – बसंत अग्रवाल (थान खम्हरिया वाले) ने संबोधित किया। उन्होंने बताया कि यह कार्यालय आयोजन की तैयारियों का केंद्र बिंदु होगा, जहां से सभी व्यवस्थाओं का संचालन और समन्वय किया जाएगा।

कार्यालय शुभारंभ के इस पावन अवसर पर सर्व समाज का प्रतिनिधित्व देखने को मिला, जिसमें रूपनारायण सिंह जी,लोकेश कावड़िया , लक्ष्मी वर्मा जी , किशोर महानंद जी, सिख समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि, सहित विभिन्न समाजों के प्रमुख, वरिष्ठजन और भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित होकर इस पुण्य कार्य के साक्षी बने।

उद्घाटन के पश्चात एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कथा की विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे पंडाल, भोजन (भंडारा), जल, सुरक्षा, यातायात, और लाखों भक्तगणों के बैठने की व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा हुई। आयोजन से जुड़े सभी सेवादारों को उनकी योग्यतानुसार जिम्मेदारियां सौंपी गईं, ताकि प्रत्येक व्यवस्था त्रुटिहीन और सुगम हो।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए श्री बसंत अग्रवाल ने कहा, “यह हम सभी छत्तीसगढ़वासियों का परम सौभाग्य है कि पूज्य गुरुदेव पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी एक बार फिर अपनी अमृतमयी वाणी से रायपुर की धरा को पवित्र करने आ रहे हैं। उनका आगमन प्रदेश के लिए किसी आध्यात्मिक महोत्सव से कम नहीं है। हमारा और हमारी पूरी टीम का यह संकल्प है कि कथा श्रवण के लिए आने वाले प्रत्येक भक्त को एक सहज, सुरक्षित और दिव्य अनुभव प्राप्त हो।”

उन्होंने आगे कहा, “इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी समाजों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही अब तैयारियां और तेज कर दी गई हैं।

शहर के भक्तों में कथा को लेकर जबरदस्त उत्साह और प्रतीक्षा का माहौल है। कार्यालय के शुभारंभ के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि रायपुर एक और अविस्मरणीय आध्यात्मिक आयोजन की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है।

इस दौरान श्री महेश शर्मा जी, श्री विनोद अग्रवाल जी, श्री श्रवण शर्मा जी, वीरेंद्र पारख जी, डॉ. विकाश अग्रवाल जी, श्री हेमंत साहू जी, श्री आजाद गुर्जर जी, श्री रमेश बंसल जी, श्री पुष्पेंद्र उपाध्याय जी, श्री जगदेव अग्रवाल जी, श्री सतनारायण स्वामी जी, श्री मोहन उपरकार जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button