खेल

इंग्लैंड में सूर्यवंशी का जलवा

Suryavanshi's dominance in England

इंदौर। 14 साल के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बुधवार 2 जुलाई 2025 को तीसरे यूथ वनडे में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से भारत U19 को इंग्लैंड U19 के खिलाफ चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में वैभव ने 31 गेंदों में 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 9 छक्के और 6 चौके शामिल थे। उनकी इस पारी ने भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई। उन्होंने U19 वनडे में रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक भारतीय बल्लेबाज के सर्वाधिक छक्कों (9) का नया रिकॉर्ड भी बनाया, जो पहले मनदीप सिंह (8) के नाम था। 268 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 34.3 ओवर में 274/6 बनाकर जीत हासिल की। वैभव के अलावा कनिष्क चौहान (43* रन, 42 गेंद) और आरएस अंब्रीश (31* रन) की नाबाद 75 रनों की साझेदारी ने भारत को जीत तक पहुंचाया।

Related Articles

Back to top button