
रायपुर: छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला मामले में बड़ी खबर सामने आई है। सीबीआई ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सीजीपीएससी की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक भी शामिल हैं। इसके अलावा, डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित पीएससी के पूर्व सचिव के बेटे सुमित ध्रुव को भी गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने इस मामले में आरती वासनिक, निशा कोसले, दीपा आदिल, सुमित ध्रुव और जीवन किशोर ध्रुव को हिरासत में लिया है।