छत्तीसगढ़
अरपा नदी पर पचरीघाट बैराज निर्माण के लिए 64.75 करोड़ रूपए स्वीकृत
64.75 crore rupees approved for the construction of Pachrighat Barrage on Arpa River

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बिलासपुर जिले के विकासखण्ड बिल्हा के अंतर्गत अरपा नदी पर पचरीघाट के पास बैराज निर्माण कार्य हेतु 64 करोड़ 75 लाख 79 हजार रूपए स्वीकृत किए गए है। योजना से जल संरक्षण पेयजल एवं भू-जल संवर्धन का कार्य किया जाएगा। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से मुख्य अभियंता हसदेव कछार जल संसाधन विभाग बिलासपुर को पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।