दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक, हैकर्स ने भारत-पाकिस्तान हमले का किया जिक्र
Durg University website hacked, hackers mentioned India-Pakistan attack

दुर्ग: दुर्ग की हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट सोमवार को हैक हो गई। इस दौरान हैकर्स ने अंग्रेजी में अपशब्दों से भरी टिप्पणियां की और धमकी भरे पोस्ट भी किए। हैकर्स ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर हमले का जिक्र किया गया। वेबसाइट हैक होने की जानकारी मिलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन में हड़कंप मच गया। इसके बाद इस मामले में साइबर सेल को सूचना दी गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट सोमवार को हैकर्स के कब्जे में चली गई। काफी देर तक हैकर्स वेबसाइट में अपशब्द लिखते रहे। इस दौरान एक धमकी भरी पोस्ट भी थी। एक पोस्ट में लिखा था कि अगली बार अगर तुमने हमारी सीमाओं या साइबर स्पेस पर हमला करने की कोशिश की, तो हम क्या करेंगे इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते। इस तरह की पोस्ट आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इसकी शिकायत साइबर सेल में की है। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले के तार पाक से जुड़े हो सकते हैं। फिलहाल जांच जारी है।
हेमचंद यादव विवि की हैक्ड वेबसाइट दोपहर से ही बार-बार क्रैश हो रही थी। वहीं शाम को इस पर हैकर्स ने कब्जा कर लिया। विद्यार्थियों ने जब कॉलेजों में प्रवेश आवेदन जमा करने ब्राउजर पर हेमचंद विवि का डोमेन नेम डाला तो उनके होश उड़ गए। क्योंकि वेबसाइट पर अपशब्द और धमकी भरा पोस्ट लिखा हुआ था।
हेमचंद यादव विवि का वेबसाइट सोमवार को हैक हो गया था। शटडाउन कर उसे तुरंत 15 मिनट के अंदर रीस्टोर कर लिया गया। विद्यार्थियों से जुड़ा हुआ तमाम डेटा सुरक्षित है। भूपेंद्र कुलदीप रजिस्ट्रार हेमचंद यादव विवि दुर्ग।