छत्तीसगढ़

नशीली सिरप की तस्करी करने वाला आरोपी MP के बालाघाट से गिरफ्तार

The accused of smuggling intoxicating syrup arrested from Balaghat of MP

रायपुर: राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली सिरप की तस्करी के मामले में दो महीने से फरार चल रहे आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है । पुलिस ने आरोपी नर्बद कटरे को मध्य प्रदेश के बालाघाट से गिरफ्तार किया है। इससे पहले इस मामले में आरोपी के तीन साथी रवि तमेर, राजेश पंचेश्वर और विनय सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ में सामने आया था कि प्रतिबंधित सिरप की खरीदी नर्बद कटरे ने की थी और अपने साथियों को बिक्री के लिए उपलब्ध कराई थी। मामले में 120 नग नशीली सिरप जब्त की गई थी। आरोपी अपने गांव धारावासी, थाना लालबर्रा, जिला बालाघाट में छिपा हुआ है। खमतराई पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने मेडिकल स्टोर से सिरप खरीदी थी और अपने नाम से बिल भी बनवाया था। पुलिस ने आरोपी नर्बद कटरे को गिरफ्तार कर 10 जुलाई को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button