
बिलासपुर: तारबाहर अंडरब्रिज में निर्माण कार्य की बड़ी खामी सामने आई है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में यह खामी और ज्यादा स्पष्ट हो गई है। अंडरब्रिज के कंक्रीट बाक्स के जोड़ से झरने की तरह पानी गिर रहा है, जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीर भीग रहे हैं और कई बार फिसलने का खतरा भी बना रहता है।
बरसात से पहले रेलवे के संबंधित विभाग ने जोड़ को ठीक से सील नहीं किया गया। यह अंडरब्रिज स्टेशन उस पार के रहवासियों की राह आसान करने के लिए बनाया गया है। ठंड व गर्मी में तो राह आसान रहती है। लेकिन, बरसात आते ही यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है। अंडरब्रिज के जिस हिस्से में यह समस्या है, वहां ऊपर से लगातार पानी टपक रहा है।
बता दें कि यह पानी किसी पाइप से नहीं, बल्कि सीधे कंक्रीट जोड़ से आ रहा है, जो निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करता है। हालत यह है कि जब भी बारिश होती है, तो यह हिस्सा झरना बन जाता है और राहगीरों के लिए परेशानी बन जाता है।
गुरुवार को भी दोपहर में हुई बारिश के बाद यही स्थिति देखने को मिली। दोपहिया सवारों को भीगते हुए गुजरना पड़ा है और कई लोग रास्ता बदलने पर मजबूर होते रहे।
जानकारों का मानना है कि इस प्रकार की लीकेज अक्सर तब होती है जब कंक्रीट बाक्स के जोड़ को ठीक से सील नहीं किया गया हो या फिर जल निकासी की व्यवस्था आधी-अधूरी हो। ऐसे में निर्माण के समय निगरानी करने वाले इंजीनियरों और ठेकेदारों को इस खामी का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। वहीं परेशान राहगीर हो रहे हैं।
परेशानी l तारबाहर अंडरब्रिज से गुजरने वाले राहगीर भीग रहे।