छत्तीसगढ़
राज्यपाल डेका से भारतीय पैरा डोंगी एथलीट खिलाड़ियों ने की भेंट
Indian para canoe athletes met Governor Deka

रायपुर । राज्यपाल श्री रमेन डेका से आज यहां राजभवन में अर्जुन पुरूस्कार से सम्मानित भारतीय पैरा डोंगी एथलीट श्रीमती प्राची यादव ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर श्री मनीष कोरव, खिलाड़ी श्री विपिन कुर्मी, कोच श्री प्रशांत सिंह रघुवंशी, श्री रोहित काले, श्री अमरजीत छाबड़ा भी उपस्थित थे।




