छत्तीसगढ़
नशे में चूर हेडमास्टर पहुंचा स्कूल, तत्काल निलंबित
Headmaster arrives at school drunk, suspended immediately

मुंगेली: जिले के शासकीय प्राथमिक शाला सिंघनपुरी में प्रधानपाठक नशा कर स्कूल में सो गया। मामले में बीईओ से शिकायत की गई। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने से उसे निलंबित कर दिया गया है। सिंघनपुरी स्कूल में प्रधानपाठक सतनाम दास पात्रे नशा करने के बाद नौ जुलाई बुधवार को खुद को कक्षा में बंद कर लिया। जब दूसरे दिन सुबह शेष शिक्षक स्कूल पहुंचे तो उन्हें स्कूल का दरवाजा अंदर से बंद मिला।