
बालोद। फिल्मों में जुड़वां बच्चों की कहानियां आम होती हैं, लेकिन बालोद जिले का बोहारडीह गांव इस कल्पना को हकीकत में जी रहा है। यहां के शासकीय स्कूल में एक-दो नहीं, पूरे चार जुड़वां जोड़े एक साथ शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यही वजह है कि यह छोटा-सा गांव इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।