छत्तीसगढ़

उत्कल एक्सप्रेस की लेटलतीफी से नाराज यात्रियों ने स्टेशन पर किया हंगामा

Passengers angry with the delay of Utkal Express created a ruckus at the station

बिलासपुर: पुरी से योगनगरी ऋषिकेश जा रही उत्कल एक्सप्रेस की लेटलतीफी से नाराज यात्रियों ने सोमवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में जमकर हंगामा किया। यात्रियों को इसी स्टेशन से भगत की कोठी एक्सप्रेस पकड़कर भोपाल और नागपुर जाना था, लेकिन उत्कल एक्सप्रेस के अत्यधिक विलंब से पहुंचने के कारण वे अपनी कनेक्टिंग ट्रेन पकड़ नहीं पाए। जानकारी के अनुसार, उत्कल एक्सप्रेस को बिलासपुर स्टेशन पर दोपहर 2:15 बजे पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन निर्धारित समय से करीब चार घंटे से अधिक देरी से शाम 6:30 बजे पहुंची। इस बीच भगत की कोठी एक्सप्रेस पहले ही शाम 6:25 बजे रवाना हो चुकी थी। जब यात्रियों को यह सूचना मिली, तो वे सीधे स्टेशन मास्टर और रेलवे अधिकारियों से जवाब मांगने पहुंचे।

Related Articles

Back to top button