छत्तीसगढ़

रायपुर मेडिकल कॉलेज में हॉस्टल निर्माण की माँग पर NSUI का स्वास्थ्य मंत्री निवास घेराव, छात्रों की पुलिस से तीखी झड़प

NSUI gheraoed the residence of Health Minister demanding construction of hostel in Raipur Medical College, fierce clash between students and police

रायपुर – राजधानी स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में वर्षों से लंबित छात्रावास (हॉस्टल) निर्माण की माँग को लेकर आज एनएसयूआई ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जैसवाल के निवास का घेराव किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई रायपुर के जिला उपाध्यक्ष श्री तारीक अनवर खान ने किया।
प्रदर्शन की शुरुआत शांतिपूर्ण ढंग से हुई, लेकिन पुलिस द्वारा रोके जाने के प्रयास में छात्रों और प्रशासन के बीच तीखी झड़प की स्थिति उत्पन्न हो गई। छात्रों ने “हॉस्टल हमारा अधिकार है, नहीं किसी का उपकार है” जैसे नारों के साथ विरोध को और तेज करते हुए मंत्री निवास के समक्ष धरना दिया।
एनएसयूआई नेता तारीक अनवर खान ने कहा कि छात्र हॉस्टल नहीं मांग रहे, बल्कि अपने हक की जमीन मांग रहे हैं। यदि सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो मेडिकल छात्रों के समर्थन में प्रदेशव्यापी आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान प्रशासन द्वारा लगाए गए बेरिकेड्स को छात्रों ने हटाया और सीधे निवास के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि माँगें नहीं मानी गईं, तो अगला कदम स्वास्थ्य मंत्रालय का घेराव, मुख्यमंत्री निवास तक मार्च और राज्यव्यापी चक्का जाम होगा।
प्रदेश सचिव कुणाल दुबे ने कहा कि यह केवल भवन निर्माण की नहीं, बल्कि छात्र गरिमा और सुरक्षित शिक्षा के अधिकार की लड़ाई है। जिला महासचिव संस्कार पांडे ने कहा कि सैकड़ों मेडिकल छात्र किराए के कमरों में असुरक्षित वातावरण में रहने को मजबूर हैं, जिसे अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एनएसयूआई ने स्पष्ट किया है कि जब तक रायपुर मेडिकल कॉलेज में छात्रावास निर्माण को लेकर स्पष्ट और समयबद्ध निर्णय नहीं लिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा।
इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव अतिक मेमन, जिला महासचिव आशीष बाजपाई, शत्रुंजय शुक्ला, मोहम्मद जिशान, कपिल दानदे, नितिन सागर, अथर्व श्रीवास्तव सहित अनेक NSUI कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button