छत्तीसगढ़

डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर लौटाई बुजुर्ग के ‘कदमों की चाल’

Doctors restored the old man's 'gait' by performing a complicated surgery

बिलासपुर: सिम्स अस्पताल के अस्थी रोग विभाग में लगातार घुटना और कूल्हे के जोड़ों का प्रत्यारोपण किया जा रहा है, जो आर्थिक रूप से कमजोर मरीज़ों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसी कड़ी में एक 65 वर्षीय महिला का भी सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया है। बुजुर्ग महिला का दायां घुटना पूरी तरह से खराब हो चुका था और चलना-फिरना बंद हो चुका था। सर्जरी कर उसकी समस्या को दूर करते हुए चलने लायक बनाने का काम सिम्स के चिकित्सकों ने किया है। जिसके बाद महिला के लिए जीवन एक बार फिर आसान हो गया है।

Related Articles

Back to top button