छत्तीसगढ़

पुलिस के हत्थे चढ़ा सूने घर में चोरी करने वाला लल्ला गैंग

Lalla gang who used to steal from empty houses caught by police

रायपुर: राजधानी के कबीर नगर फेस-3 स्थित सूने मकान में ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने वाले कुख्यात लल्ला गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गैंग का सरगना लल्ला उर्फ आकाश बंदे पहले ही हत्या के प्रयास, दुष्कर्म और चोरी जैसे संगीन अपराधों में वर्षों से फरार चल रहा था। इस बार एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना कबीर नगर पुलिस की टीम ने उसे उसके दो साथियों के साथ दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों में लल्ला के अलावा सोहेल वर्मा और किशोर शामिल हैं। आरोपियों से पुलिस ने 7.5 लाख रुपये का माल बरामद किया है, जिसमें 59 ग्राम सोने और एक किलो चांदी के गहने भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button