विदेश

अमेरिका ने भारत और चीन को दी धमकी

America threatens India and China

नई दिल्ली। अमेरिका में Donald Trump की वापसी की कोशिशों के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। ट्रंप प्रशासन रूस को सीजफायर के लिए हर संभव दबाव में लाने की रणनीति अपना रहा है। इसी के तहत ट्रंप ने रूस से व्यापार करने वाले देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। अब उनकी पार्टी के प्रमुख सांसद लिंडसे ग्राहम ने भारत और चीन को सीधे तौर पर धमकी दे दी है।
भारत-चीन पर टैरिफ की चेतावनी

रिपब्लिकन पार्टी के प्रभावशाली सांसद लिंडसे ग्राहम ने साफ तौर पर कहा है कि यदि भारत और चीन ने रूस से व्यापार जारी रखा, तो ट्रंप प्रशासन दोनों देशों पर 500% तक टैरिफ लगा सकता है। ग्राहम ने कहा कि ट्रंप रूस को युद्ध रोकने के लिए मजबूर करना चाहते हैं और इसके लिए जो भी देश उसकी मदद कर रहे हैं, उन्हें इसका आर्थिक खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

Related Articles

Back to top button