धोधा विद्युत उपकेन्द्र की क्षमता में वृद्धि 10 ग्रामों के 4233 उपभोक्ता होंगे लाभान्वित
Increase in capacity of Dhodha power substation, 4233 consumers of 10 villages will be benefited

रायपुर । मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के ग्राम धोधा स्थित 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि की गई है। यहां लगभग 73 लाख रुपए की लागत से 3.15 एम.वी.ए. अतिरिक्त नया पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया गया है, जिससे अब इस उपकेन्द्र की कुल क्षमता 6.30 एम.वी.ए. हो गई है। सीएसपीडीसीएल राजनांदगांव के कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट द्वारा इसे चार्ज किया गया। यह अधोसंरचनात्मक कार्य किसानों एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज और लोड शेडिंग की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पूर्व में इस उपकेन्द्र में एकमात्र 3.15 एम.वी.ए. ट्रांसफॉर्मर स्थापित था, जो विशेषकर धान की फसल के सीजन में अत्यधिक लोड के चलते ओवरलोड हो जाता था, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होती थी। अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर की स्थापना से गुणवत्तापूर्ण, स्थिर वोल्टेज पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी। कार्यपालक निदेशक श्री शिरीष सेलट ने बताया कि यह कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना की मंशानुरूप ग्रामीण अंचलों में बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में किया गया है। उन्होंने इसे किसानों के हित में लिया गया निर्णय बताते हुए कहा कि अतिरिक्त क्षमता जुड़ने से अब विद्युत आपूर्ति अधिक सुचारू होगी और उपभोक्ताओं को रात्रिकालीन सिंचाई एवं घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति में सुविधा मिलेगी। उक्त उपकेन्द्र से ग्राम छिराहीडीह, मजगांव, बाबूर, गोखना, पर्थरा, भुरभुसी, धोधा, बिरनपुरकला, कालेगोंडी एवं हनईबंद के कुल 4233 उपभोक्ताओं को सीधा लाभ प्राप्त होगा। श्री सेलट ने विभाग के अधिकारियों और तकनीकी टीम को इस कार्य के सफल संपादन हेतु बधाई दी।