छत्तीसगढ़

ननों से मिलने जेल पहुंचा सीपीई सांसदों का प्रतिनिधि मंडल

A delegation of CPE MPs reached the jail to meet the nuns

दुर्ग: दुर्ग जिले में मतातंरण मामले को लेकर घमासान तेज हो गया है। बुधवार को सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल दुर्ग सेंट्रल जेल पहुंचा और मतांतरण के आरोप में बंद दो ननों से मुलाकात की। सांसदों ने इस मामले को फर्जी और राजनीति से प्रेरित करार देते हुए राज्य सरकार और बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। प्रतिनिधिमंडल में शामिल सीपीआई के सांसदों में बृंदा करात, एनी राजा, के. राधाकृष्णन, जोश के मनी, एए रहीम और पीपी सुनीर शामिल थे। ये सभी सांसद मंगलवार को भी जेल पहुंचे थे, लेकिन देर होने के कारण उन्हें मुलाकात की अनुमति नहीं मिल सकी थी। बुधवार सुबह नौ बजे के करीब प्रतिनिधिमंडल ने जेल में दोनों ननों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य व जेल में हो रहे व्यवहार के बारे में जानकारी ली।

Related Articles

Back to top button