छत्तीसगढ़

रायपुर में पेट्रोल-पंप में कैश से भरे बैग की लूट

Bag full of cash looted from petrol pump in Raipur

रायपुर । राजधानी रायपुर के रायपुरा स्थित पेट्रोल पंप में कैश से भरे बैग की लूट हुई है। 17 जुलाई की रात साढ़े 11 बजे महिला कर्मचारी पेट्रोल पंप पर ड्यूटी में तैनात थी। तभी एक लुटेरा चोरी की बाइक में आया और पेट्रोल डलवाने के बाद महिला के पास रखे बैग को छीनकर भागे मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का हैं। आसपास की CCTV देखने के बाद आरोपी पकड़ा गया है। वह सिविल लाइन का रहने वाला है। आरोपी ने लूट से पहले रेकी की थी। उसके कब्जे से नगदी और बाइक समेत 50 हजार का माल बरामद हुआ है। डोमेश्वरी साहू ने थाना डी.डी.नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सत्यम विहार कॉलोनी रायपुरा में रहती है और वर्धमान फ्यूल्स पेट्रोल पम्प, रायपुरा में काम करती है। 17 जुलाई को वह वर्धमान फ्यूल्स पेट्रोल पम्प में अपना काम कर रही थी। तभी रात करीब साढ़े 11 बजे एक युवक आया उसने पेट्रोल डलवाकर रेकी की। फिर कुछ देर बाद वापस लौट कर आया। आरोपी ने डोमेश्वरी के पास रखे बैग को झपट्टा मार कर छीन लिया। फिर फरार हो गया।इस मामले में डीडी नगर पुलिस को शिकायत मिलने के बाद आरोपी की खोजबीन शुरू हुईं। पुलिस ने सिविल लाइन के रहने वाले इन्तेशाल खान को अरेस्ट किया। आरोपी ने बताया कि उसने वारदात के लिए खम्हारडीह से चोरी की गई बाइक का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से नगदी और बाइक समेत 50 हजार का माल जब्त किया हैं।

 

Related Articles

Back to top button