छत्तीसगढ़

प्रशासन आपके द्वार: हो रहे सपने साकार

Administration at your doorstep: dreams are coming true

जनदर्शन से लेकर समाधान शिविरों तक लोगों की समस्याओं का हो रहा निराकरण

रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में लोगों की समस्याओं का निराकरण तेजी से हो रहा है। इसके साथ ही नागरिकों की मांगों पर भी त्वरित कार्रवाई हो रही है। राज्य सरकार द्वारा जनदर्शन कार्यक्रम से लेकर समय-समय पर समाधान शिविरों के आयोजन और जनता तक अपनी सीधी पहुंच बनाने के लिए सुशासन तिहार जैसे अभियान भी चलाए जा रहें है। ऐसे अभियानों-कार्यक्रमों के कारण ही छत्तीसगढ़ के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को शासकीय योजनाओं का तत्काल लाभ मिल पा रहा है। इसी कड़ी में लोरमी विकासखण्ड के सुदूर वनांचल ग्राम बिजराकछार में आयोजित समाधान शिविर में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से सुनीता यादव ने राशन कार्ड बनवाने की मांग रखी थी। सुनीता के आवेदन को गंभीरता से लेते हुए राशनकार्ड बनाने की कार्यवाही की गई। जिले के बिजराकछार में आवेदनों के निराकरण हेतु आयोजित विशेष शिविर में उन्हें राशन कार्ड प्रदान किया। राशनकार्ड मिलने पर सुनीता की आंखों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्हें अपने परिवार के लिए अब राशन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। इसी तरह कभी बारिश की बूँदों से टपकती छत और दीवारों की सीलन से जूझते मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम चकरभाठा के निवासी श्री धन सिंह को भी नया पक्का मकान मिल गया है। धनसिंह वर्षों से एक जर्जर कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ जीवनयापन कर रहे थे। बरसात के मौसम में उनका घर किसी खतरे से कम नहीं था। टपकती छत, सीलनभरी दीवारें और जहरीले जीव-जंतुओं का डर हर दिन उनके जीवन को मुश्किल बना रहा था। इन विषम परिस्थितियों से निजात पाने के लिए मुंगेली जिले के जनसमस्या निवारण मंच “जनदर्शन” में अपनी गुहार लगाई। जिला प्रशासन ने धनसिंह के आवेदन को गंभीरता से लेकर मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्परता से कार्यवाही की। धनसिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत तत्काल पक्के आवास की मंजूरी दे दी गई। अब धन सिंह का वर्षों पुराना सपना साकार होने जा रहा है। एक पक्का, सुरक्षित और गरिमामय घर, जहां उनका परिवार निश्चिंत और सम्मानपूर्ण जीवन जी सकेगा।

Related Articles

Back to top button