देश
कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में दो आतंकी ढेर
Two terrorists killed in firing by security forces in Kulgam, Kashmir

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार देर रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई। कुलगाम के अखल इलाके में हुई इस मुठभेड़ में भारतीय जवानों ने दो आतंकियों को ढेर करने में सफलता पाई है। दोनों के शव भी बरामद हुए हैं। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और विशेष अभियान समूह (एसओजी) द्वारा चलाया गया यह संयुक्त आतंकवाद-रोधी अभियान अभी भी जारी है। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम में मारे गए एक आतंकी की पहचान हो गई है, जिसका नाम हारिस नजीर डार है। यह पुलवामा के अंतर्गत राजपोरा का निवासी था और सी कैटेगरी का आतंकी था। उसका नाम उन 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट में शामिल था, जिनके नाम खुफिया एजेंसी ने पहलगाम हमले के बाद 26 अप्रैल को जारी किए थे।