छत्तीसगढ़

नाच-गाने में फंसी एंबुलेंस, वायरल वीडियो से भड़का जनाक्रोश

Ambulance caught in dancing and singing, public outrage sparked by viral video

बिलासपुर: संस्कारधानी की सड़कों पर खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाना अब शान बनता जा रहा है। “मैं हूं खलनायक” गाने पर शहर के एक चुट्टू अवस्थी नाम के सख्स ने नाचते हुए न सिर्फ सड़क जाम किया बल्कि एंबुलेंस को निकलने में मशक्कत करनी पड़ी। हाई कोर्ट के निर्देशों और पुलिस के आदेश को सरेआम ठेंगा दिखा दिया। जन्मदिन के नाम पर मध्यनगरी चौक पर किए गए इस खुले आयोजन ने सवाल खड़ा कर दिया है क्या कानून अब सिर्फ आम लोगों पर लागू होता है? मध्यनगरी चौक पर 29 जुलाई की शाम एक नामी “रंगबाज़” चुट्टू अवस्थी ने “मैं हूं खलनायक” पर नाचते हुए ऐसा तमाशा खड़ा कर दिया जिसने पूरे सिस्टम को कठघरे में ला खड़ा किया। पुलिस, प्रशासन और कोर्ट के स्पष्ट निर्देशों को दरकिनार कर सड़क को स्टेज बना दिया गया। खुलेआम डीजे, स्टेज, केक और बगैर अनुमति के भीड़ जुटाकर जन्मदिन मनाया गया।

Related Articles

Back to top button