
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार चैतन्य बघेल को एक बार फिर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सोमवार को 14 दिन की पिछली रिमांड समाप्त होने पर उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया था। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट से चैतन्य बघेल को दोबारा न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। अब केस की अगली पेशी 18 अगस्त को होगी। कोर्ट ने ईडी को निर्देश दिए हैं कि वह 7 दिनों के भीतर मामले में चालान (चार्जशीट) पेश करें।