छत्तीसगढ़

शास, गोकुल राम वर्मा प्राथमिक शाला रामनगर में डिजिटल मुस्कान पुस्तकालय का उद्‌‌घाटन किया गया

Digital Muskaan Library was inaugurated in Govt. Gokul Ram Verma Primary School, Ramnagar

 

 

रायपुर।  आज दिनांक-04/08/25 को शास, गोकुल राम वर्मा प्राथमिक शाला रामनगर में डिजिटल मुस्कान पुस्तकालय का उद्‌‌घाटन किया गया। डिजिटल मुस्कान पुस्तकालय में छात्र-छात्राओं हेतु शासन द्वारा प्रदत्त विभिन्न किताबे रखी गई हैं। तकनीकी ज्ञान एवं शिक्षा हेतु उक्त पुस्तकालय में कम्प्यूटर एवं स्मार्ट टी. वी. शामिल किया गया है। समावेशी शिक्षा एवं एफ.एल. एन. स्तर के बच्चों हेतु विशेष कार्नर तैयार किया गया है। उक्त अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में रामनगर संकुल के नोडल प्रभारी श्रीमती स्मृति शर्मा, श्री भोलाराम साहू (पार्षद) संतराम दास वार्ड क्रमांक 25, श्री बी. एल. चन्द्राकर (थाना प्रभारी गुढ़ियारी डॉ. निव्दर सिंह चावला, श्रीमती कमला बाजपेयी (अजीम प्रेमजी फाऊडेशन) श्री लक्ष्‌मीनारायण साह (प्रधान पाठक) शास. प्राथ. शाला रामनगर सरदार वल्लभ भाई पटेलवार्ड, श्री सुधीर सिंह ठाकुर सकूल समन्वयक रामनगर, संस्था प्रमुख श्री एम. गुरुनाथ एवं शाला के समस्त शिक्षक / शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर पधारे विशिष्ट अतिथियों द्वारा डिजिटल मुस्कान पुस्तकालय की काफी सराहना की।

Related Articles

Back to top button